• Call Us Affiliation +91-9319885591 Students Helpline +91-9311201944 Verification +91-9319885592
  • Login

Secretary Message

यही एकमात्र उद्देश्य है 'ग्रामीण मुक्त विद्यालयी शिक्षण संस्थान' की वचनबद्धता, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारीयुक्त प्रयास के द्वारा हम निरंतर सफलतापूर्ण अपने इस उद्देश्य की ओर अग्रसर हैं। अब तक जितने विद्यार्थियों और अभिभावकों ने हमारे ऊपर विश्वास करके इससे जुड़ कर हमारा उत्साहवर्धन किया है, उनके लिए हम कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।

शिक्षित व्यक्ति ही देश के विकास में अपनी भागीदारी निश्चित कर सकता है। देश के हर नागरिक को अपने इस पवित्र उद्देश्य की पूर्ति के लिए शिक्षित होना होगा। शहरी हो या दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति, जो आजीविका की समस्या, नजदीक विध्हलय न होने की समस्या, शहरी हो या दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति, जो आजीविका की समस्या , नजदीक विद्यालयी न होने की समस्या, आर्थिक समस्या या अन्य किसी समस्या के कारण शिक्षा से वंचित हैं, उनके लिए ग्रामीण मुक्त विद्यालयी आशा की एक किरण लेकर आया है। दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के तहत हम पत्राचार के माध्यम से उन तक शिक्षा का अवसर उपलब्ध करवाने का सार्थक प्रयास कर रहे हैं।

विज्ञान, प्रौधोगिकी और व्यवसायिक शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखना हमारा उद्देश्य भी है और कर्तव्य भी। रोजगारपरक शिक्षा के साथ नैतिक मूल्यों और मानवीय मूल्यों का भी व्यक्ति में संचार करना हमारी कार्यपद्धति का हिस्सा है। बदलते समय के साथ आधुनिक शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत संरचना स्थापित करने व सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हम वचनबद्ध हैं।

मांग के अनुसार हम अनुभवी व योग्य व्यक्तियों के माध्यम से पाठ्यक्रमों में परिवर्तन करने और गुणवत्ता बनाये रखने को कृत संकल्पित हैं। पाठ्यक्रम तैयार करने, उसमें सुधार करने वाले व्यक्तियों के प्रशिक्षण पर भी हम विशेष ध्यान देते हैं, जिससे वह अपने कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम दे सकें।

शिक्षा की गुणवत्ता के लिए अनुसंधान का कार्य हमारे यहां निरंतर चलता रहता है। बाजार की मांग पर हमारी दृष्टि बनी रहती है। हमारा सर्वेक्षण कार्य सुचारु रूप से चलता है। रोजगारपरक शिक्षा के साथ विद्यार्थी की बौद्धिकता का विकास करना हमारा लक्ष्य होता है।

दूरस्थ शिक्षा प्रणाली (पत्राचार )का माध्यम परंपरागत शिक्षा प्रणाली (नियमित विधयलय) से अलग जाकर है, पर हम अपनी गुणवत्ता के द्वारा इस भिन्नता को दूर करने का पूरा प्रयास करते है I

पत्राचार माध्यम में शिक्षण सामग्री डाक व्यवस्था द्वारा घर पर उपलब्ध करवाई जाती है। उच्चस्तरीय पाठ्य सामग्री समय पर विधार्थी को उपलब्ध हो सके, इसका हम विशेष ख्याल रखते हैं। समय-समय पर सर्वेक्षण कर हम इसमें और गतिशीलता व सर्वोत्तमता लाने के लिए अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन करते रहते हैं। ताकि विधार्थी को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

विधार्थी के आंतरिक मूल्यांकन हेतु हम असाइनमेंट पाठ्य सामग्री के साथ भेजते हैं। वहीँ कुछ पाठयक्रमों की सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाते हैं।

मुझे पूरा विश्वास हैं की आप ग्रामीण मुक्त विद्यालयी के साथ जुड़कर जहां उच्चतम शिक्षा ग्रहण करने का अनुभव करेंगे, वहीं हमारी गुणवत्ता और सुविधा से पूर्णरूप से संतुष्ट होंगे।

शिक्षा पाना सभी का मौलिक अधिकार है, तो कर्तव्य भी है। आप अपने व्यक्तिगत विकास के साथ परिवार, समाज और राष्ट्र की उन्नति में अपना फर्ज निभाएं, शिक्षा जरुर पायें। आज ही कदम आगे बढ़ाएं।